ईडी-आयकर ने मंगवाए जीतू और हनी ट्रैप केस के दस्तावेज, सात युवतियां निकलीं बांग्लादेशी, कोलकाता में बना था फर्जी आधार

हनी ट्रैप और जीतू सोनी मामले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की मप्र विंग भी करेगी। इंदौर के पलासिया थाने में सोनी पर दर्ज मामलों की फाइल ईडी के दफ्तर पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार जांच में खुलासा हुआ है कि जीतू के होटल माय होम से मुक्त कराई गईं 67 युवतियों में से 7 बांगलादेश की हैं। इनका फर्जी आधार कार्ड कोलकाता में बनाए जाने के पुख्ता सुराग हाथ लगे हैं। वहीं कोर्ट में शुक्रवार को युवतियों की अिभरक्षा को लेकर दायर याचिका की सुनवाई में खासी बहस हुई। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि खुद को लड़कियों का पति बता रहे ज्यादातर युवक उनके एजेंट हैं। 


अमित सोनी फिर 3 दिन के रिमांड पर...
"पूरे परिवार को फंसाया जा रहा है। यह बदले की कार्रवाई है और पूरे परिवार को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।' - जैसा अमित ने जिला कोर्ट में मीडिया को बताया


10 लाख में ध्वस्त हुआ जीतू का अवैध साम्राज्य



  •  जीतू सोनी के अवैध कब्जों को ध्वस्त करने में करीब 10 लाख का खर्च आया है। निगम यह उसी से वसूल करेगा। 

  •  निगम की 14 टीम, 10 पोकलेन, 8 जेसीबी और 350 से ज्यादा मजदूरों ने साढ़े नौ घंटे में जीतू का जग ढहाया था। 


इनाम एक लाख करने की तैयारी
एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने फरार जीतू पर इनाम राशि 1 लाख करने के लिए सरकार को चिट्‌ठी लिखी है। प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित संझा लोकस्वामी के दफ्तर को सील कर संपतियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रवींद्र पंडित (80) निवासी ठाणे ने शिकायत की है कि उनके नाम पर आवंटित प्लॉट पर जीतू ने रवींद्र निगम के साथ कब्जा कर रखा है। आरएनआई नंबर पर नवीन इंदौर के नाम से कार्यालय दिखाकर संझा लोकस्वामी निकाला जा रहा था।
 


हनी ट्रैप में आयकर विभाग को भारी लेन-देन की आशंका


पलासिया थाने में सोनी पर दर्ज हुए मामलों की फाइल ईडी के दफ्तर पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली मुख्यालय से ईडी के पास हनी ट्रैप मामले में जांच के निर्देश मिले हैं। ये दोनों मामले एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और इसमें भारी मात्रा में अवैध संपत्ति, लेन-देन की बात सामने आ रही है। इधर, आयकर विभाग इन्वेस्टीगेशन विंग ने एसटीएफ को पत्र लिखकर हनी ट्रैप से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे हैं। डायरेक्टर इन्वेस्टीगेशन आलोक जौहरी ने कहा कि हनी ट्रैप मामले में जो खबरें आ रही है, इससे बेनामी लेनदेन की आशंका है। जौहरी ने सोनी के मामले में कहा कि विभाग इसे भी देखेगा, ये सभी आपस में जुड़े हुए हैं। उधर, प्रशासन की जांच में माय होम से 55 बड़े और 49 छोटे गैस सिलेंडर मिले थे। इस पर खाद्य विभाग ने खाद्य एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।